आपके दिल के अंदर सुसमाचार प्रचार करने की ख्वाइश एवं तैयारी हो |
जिनके पास इंटरनेट की सुविधा हो और लैपटॉप/टेबलेट/स्मार्टफोन के द्वारा प्रतिदिन 400 MB डाटा इस्तेमाल कर सकते हे वह इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। ऑनलाइन के द्वारा हफ़्ते में सोमवार से शुक्रवार पांच दिन प्रति दिन 1.30 घंटा (6.00 to 7.30 AM or 8.00 to 9.30 PM ) अपने सुविधा के अनुसार इस पद्धति का लाभ उठा सकता है।
कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है।
रोजाना क्लास में उपस्थिति अनिवार्य
कक्षाएं 4 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होंगे।
पाठ्यक्रम की अवधि : 2 सेमेस्टर
इस कार्यक्रम में जो शामिल होना चाहते है वह वेबसाइट में उपलब्ध निर्धारित प्रार्धना पत्र द्वारा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
सर्टिफिकेट पाने के लिए अनिवार्य है कि प्रार्धना पत्र निर्धारित फॉर्म में भरा हो, पूरे समय क्लास में उपस्थित रहा हो, टीचर्स द्वारा दिए गए असाइनमेंट्स किये हो, सभी सब्जेक्ट के एग्जाम अटेंड किये हो और निर्धारित अंकों से पास किये हो।
>
SYLLABUS
SEMESTER-I
Introduction to Christian Counseling-I
Pastoral Psychology
Counseling Children
Counseling Adolescents & Youth
Special Approaches to Counseling-I
SEMESTER-II
Introduction to Christian Counseling-II
Marriage & Family Counseling
Geriatric Care & Counseling
Counseling Addicts
Special Approaches to Counseling-II
Certificate In Theology
निर्देश
आपके दिल के अंदर सुसमाचार प्रचार करने की ख्वाइश एवं तैयारी हो |
दसवीं कक्षा तक सफलतापूर्वक विद्यालय अध्ययन या समान तल के अध्ययन का प्रमाणित योग्यता / काबिलियत
जिस भाषा माध्यम को चुना है उसमें पढ़ने एवं लिखने की क्षमता
25 साल या अधिक उम्रवाले वयस्क उम्मीदवार जिसके दस साल तक का स्कूल अध्ययन नहीं हुआ हो उनके समान तल के योग्यताओं / अनुभवों के आधार पर स्वीकार किया जा सकता है
जिनके पास इंटरनेट की सुविधा हो और लैपटॉप/टेबलेट/स्मार्टफोन के द्वारा प्रतिदिन 400 MB डाटा इस्तेमाल कर सकते हे वह इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। ऑनलाइन के द्वारा हफ़्ते में सोमवार से शुक्रवार पांच दिन प्रति दिन 1.30 घंटा (6.00 to 7.30 AM or 8.00 to 9.30 PM ) अपने सुविधा के अनुसार इस पद्धति का लाभ उठा सकता है।
कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है।
रोजाना क्लास में उपस्थिति अनिवार्य
कक्षाएं 4 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होंगे।
पाठ्यक्रम की अवधि : 4 सेमेस्टर
इस कार्यक्रम में जो शामिल होना चाहते है वह वेबसाइट में उपलब्ध निर्धारित प्रार्धना पत्र द्वारा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
सर्टिफिकेट पाने के लिए अनिवार्य है कि प्रार्धना पत्र निर्धारित फॉर्म में भरा हो, पूरे समय क्लास में उपस्थित रहा हो, टीचर्स द्वारा दिए गए असाइनमेंट्स किये हो, सभी सब्जेक्ट के एग्जाम अटेंड किये हो और निर्धारित अंकों से पास किये हो।
>
Certificate In Christian Ministry
योग्यता
आपके दिल के अंदर सुसमाचार प्रचार करने की ख्वाइश एवं तैयारी हो |
जिनके पास इंटरनेट की सुविधा हो और लैपटॉप/टेबलेट/स्मार्टफोन के द्वारा प्रतिदिन 400 MB डाटा इस्तेमाल कर सकते हे वह इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। ऑनलाइन के द्वारा हफ़्ते में सोमवार से शुक्रवार पांच दिन प्रति दिन 1 घंटा (6.00 to 7.00 AM or 8.30 to 9.30 PM) अपने सुविधा के अनुसार इस पद्धति का लाभ उठा सकता है।
कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं है।
रोजाना क्लास में उपस्थिति अनिवार्य
पाठ्यक्रम की अवधि : 2 सेमेस्टर
इस कार्यक्रम में जो शामिल होना चाहते है वह वेबसाइट में उपलब्ध निर्धारित प्रार्धना पत्र द्वारा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
सर्टिफिकेट पाने के लिए अनिवार्य है कि प्रार्धना पत्र निर्धारित फॉर्म में भरा हो, पूरे समय क्लास में उपस्थित रहा हो, टीचर्स द्वारा दिए गए असाइनमेंट्स किये हो, सभी सब्जेक्ट के एग्जाम अटेंड किये हो और निर्धारित अंकों से पास किये हो।
अपने खलीसिया के पासवान के तरफ से सिफारिशी पत्र संलग्न करे। (पास्टर के लेटर पैड पर होना चाहिए जिसपर चर्च के पता एवं पास्टर के मोबाइल नंबर छपा हों |